के आर के जो सलमान खान के शो बिग बॉस में नजर आए थे। हालांकि हिं’सा के नाम पर उन्हें निकाल दिया गया था लेकिन वो अब फिल्मों में काम तो नहीं है। बल्कि फिल्म का रिव्यू देते हैं। आपको बता दें कि हाल ही में उन्होंने सलमान की फिल्म की रिव्यू दिया है। दर असल हुआ कुछ यूँ कि उन्होंने इस फिल्म की घजजिया उड़ा दी जिसके बाद सलमान खान की,
प्रोडक्शन हाउस ने मान हानि हो का केस दर्ज कर दिया था। तब से के आरके उर्फ कमाल राशिद खान अब उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर नकली सिक्स पैक एब्स वाला वीडियो साझा किया है जिसमें एक सिक्स पैक एब्स वाला सुट था। जिसे पहन कर कोई भी नकली बाडी दिखा सकता था। जिसके बाद ये वीडियो शेयर कर के आर के लिखते हैं बालीवुड में कौन सा हीरो है जो नकली एब्स लगाता है।तो कई लोगो ने सलमान का नाम डाला तथा तरह तरह के वीडियो भी डाला जिसमें सलमान ग्राफिक के जरिए बाडी शो कर रहे थे। हालां कि कई लोग सलमान का सपोर्ट कर रहे है। बढ़ती उम्र तथा स्टोरी डिमांड पर वाई एस एक्स का सहारा लेने में क्या हर्ज है,
जबकि सभी जानते हैं कि सलमान जिम पर काफी वक्त देते हैं जिम पर। हालाँकि कुछ लोग ऐसे भी है जिन्हें उनकी बात पर जरा सा भी यकीन नहीं है क्योंकि इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि सलमान खान एक फिस्नेस आइकन है औरइसके साथ साथ वह अपनी सेहनत पर ख़ासा ध्यान देते हैं और फिल्म इंडस्ट्री के तमाम लोगों को सलमान खान ने ही टिप्स दी है और वह खुद बताते हैं कि उन्होंने अपने घर पर ही जिम का सारा सामान रखा हुआ है और वह एक दिन भी नागा नहीं करते हैं।