मशहूर सिंगर के के अब इस दुनिया में नहीं रहे। आपको बता दें कि अपनी जादुई आवाज से लोगों के दिलो में राज करने वाले सिंगर का दिल ही साथ नहीं दिया। कलकत्ता में लाइव परफार्मेंस के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ी तथा अस्पताल जाते हुए रास्ते में ही दम तोड दिया। उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर वाय रल हो रहे हैं जिसमें वो खुद से अस्पताल जाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
अब के के का जादू थम गया है। उन्होंने बालीवुड को एक से बढ़ कर एक गाने दिए जिसे भुल जाना नामुम किन है। उन्होंने सलमान खान की फिल्म हम दिल दे चुके सनम से अपनी कैरियर की शुरुआत की थी। तड़प तड़प कर इस दिल से गाने से सबका दिल जीत लिया था। लेकिन अब वो हमारे बीच नहीं रहे उनक आखरी गाना भी सलमान खान के लिए रहा टाइगर 3 में उन्होंने आखरी गाना गाया।उनकी अचा नक मौ’त से पुरा बालीवुड सकते में है। हर कोई सदमे में हैं। उनके अंतिम दर्शन के लिए पुरा संगीत समाज इकट्ठा हो गया। के के जादुई आवाज का हर कोई दिवाना था लेकिन ये आवाज़ अब नहीं रही। के के अपनी जिंदगी का हर पल संगीत के नाम कर दिया। उन्होंने अपने आखिरी वक्त में भी गाना गाया। बताया जा रहा है कि इस लाइव परफार्मेंस के दौरान बहुत ज्यादा ही भीड़ इकट्ठा हो गई।
बताया जा रहा है कि वहां से कैपेसिटी से ज्यादा भीड़ थी। जिस कारण के के को घुटन महसूस होने लगी। जब तक वो खुद को संभाल पाते जिंदगी ही साथ नहीं दिया। अस्पताल जाते हुए रास्ते में ही उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। ऐसे में अब उनके इस दुनिया से चले जाने के बाद सोशल मीडिया पर उनके चाहने वालों ने दुख का इज़हार किया है बड़ी तादाद में।